Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 May 2020 · 1 min read

प्यार का अहसास अब भी उन ख़तों में क़ैद है

प्यार का अहसास अब भी उन ख़तों में क़ैद है
याद भी उनकी हमारी हिचकियों में क़ैद है

ज़िन्दगी कितनी हमारी बंदिशों में क़ैद है
हर परिंदा अपने अपने घौंसलों में क़ैद है

मौत के साये में रहकर नींद भी आती नहीं
करवटों का राज़ सारा सिलवटों में क़ैद है

अब ख़ुशी रहने लगी है डर का पर्दा ओढ़कर
दर्द भी ख़ामोश सा बस सिसकियों में क़ैद है

तम निराशा के घिरे भी हैं अगर तो क्या हुआ
रोशनी भी तो हमारे हौसलों में क़ैद है

खनखनाते रहते हैं यादों के सिक्के उम्र भर
आज तक बचपन हमारा गुल्लकों में क़ैद है

मुतमइन होता नहीं देखा कभी हमने इसे
‘अर्चना’ दिल रहता हरदम ख़्वाहिशों में क़ैद है

21-05-2020
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद

Loading...