Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Apr 2020 · 1 min read

बाबा शाह रोशन जी महाराज

********बाबा शाह रोशन जी महाराज***********
*****************************************

जन्मदिवस मुबारक हो,बाबा शाह रोशन जी महाराज,
भगतों के शहनशाह, बाबा शाह रो्शन जी महाराज।
1
बाबा शाह मस्ताना जी के,कर कमलों से चताए हुए,
भगतों के दुख सुख हरने, वो धरती पर आए हुए,
हमारी आँखों के हैं तारे,बाबा शाह रोशन जी महाराज।
भगतों के हैं शहनशाह, बाबा शाह रोशन जी महाराज।
2
पाकिस्तान में जन्म लिया,गाँव खेडी में पले बढे
पिता ध्यान सिंह के लाडले, मोह माया से हुए परे,
सृष्टि के महा तपस्वी ,बाबा शाह रोशन जी महाराज।
भगतों के शहनशाह, बाबा शाह रोशन जी महाराज।
3
बुराइयां छुड़ाने के लिए,धरती पर था जन्म लिया,
जिस पर भी पड़ी दृष्टि,उसे पलभर में को तार दिया,
दीन दुखियों के साई, बाबा शाह रोशन जी महाराज।
भगतों के शहनशाह, बाबा शाह रोशन जी महाराज।
4
धन धन श्री सतगुरू जी ,तूने सब को को तार दिया,
हाजर नाजर जिन्दाराम,जन मन गण में जगा दिया,
गुणगान रहेगें करते, बाबा शाह रोशन जी महाराज।
भगतों के शहनशाह , बाबा रोशन जी महाराज।

साध संगत की सेवा में,रायसिंह नगर धाम बनाया,
नाम ध्यान शिक्षा देकर,मानव जीवन सफल बनाया,
मानसीरत तार दिया, बाबा शाह रोशन जी महाराज,
भगतों के शहनशाह,बाबा शाह रोशन जी महाराज।

जन्मदिवस मुबारक हो,बाबा शाह रोशन जी महाराज।
भगतों के शहनशाह, बाबा शाह रोशन जी महाराज।
******************************************

सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Loading...