Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Mar 2020 · 1 min read

अब तक भुलाया नहीं क्यों

हुई शाम दीपक जलाया नहीं क्यों
मुझे तुमने अब तक भुलाया नहीं क्यों

सभी आ गए तेरी महफिल में लेकिन
हमीं को अभी तक बुलाया नहीं क्यों

मचलते हैं अरमान ख्वाबों से मिलकर
गई रात इनको सुलाया नहीं क्यों

ये अरमान बच्चों सा जिद कर रहें है
पलक पालने में झुलाया नहीं क्यों

Loading...