Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Mar 2020 · 1 min read

कोरोना वायरस

*********कोरोना का रोना*******
*****************************

कोरोना वायरस का छाया यह खुमार
तनिक जनाब, हुआ असर तो देखिए
हर कोई दिखता है शहर में बीमार सा
तनिक जनाब,कोरोना हश्र तो देखिए
मच गया हाहाकार,हड़कंप और कहर
भययुक्त भयभीत जरा चेहरे तो देखिए
कतराने लगा हाथ मिलाने से हर कोई
अदब का बदलता शिष्टाचार तो देखिए
बना गया है चर्चा – परिचर्चा का विषय
छपते अखबार में जरा लेख तो देखिए
आनन फानन में दिए नित नये फरमान
सरकारी गले में फंसी फांस तो देखिए
अफवाहें हैं या फैलाव की प्रमाणिकता
अस्पष्ट शासकीय कार्यशैली तो देखिए
अपने हों या पराये, देशी हो या विदेशी
कोरोना से उड़े चेहरों का रंग तो देखिए
विदेशों में अब आवागमन हो गया बंद
कोरोना महामारी के हालात त़ो देखिए
नहीं दिख रहा कोई नियंत्रण समाधान
सरकार की लाचार हालत तो देखिए
सुखविंद्र रखे रखाव और सावधानियां
मिलजुलकर कर के प्रयत्न तो देखिए

सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Loading...