Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Feb 2020 · 1 min read

मारो गोली गद्दारों को

मारो गोली गद्दारों को,
ऐसे नेता मक्कारों को।
जो बात करे ना थाली की,
ना बेटी के रखवाली की।
जो बात करे ना धोती की,
बस बात करे जो बोटी की।
ऐसे कायर हत्यारों को,
मारो गोली………..
ऐसे नेता ……..

जो बात करे ना रोजी की,
सीमा पर मरते फौजी की।
जो बात करे न पढ़ाई की,
ना बिजली की न दवाई की।
जो भूले बोस के नारों को,
मारो गोली……….
ऐसे नेता……………

जो हिन्दू मुस्लिम गाते हैं,
यूं ही जन को भड़काते हैं।
जो बात करे ना नंगों की,
बस बात करे जो दंगों की।
इन धरम के ठेकेदारों को,
मारो गोली………..
ऐसे नेता………….

जो चलनी मे है पानी भरते,
मां की छाती छलनी करते।
जो बात करे ना बुलंदी की,
बस बात करे प्रतिद्वंद्वी की।
जो छीने जन अधिकारों को,
मारो गोली……….
ऐसे नेता…………

जो भारत पाक ही गाते हैं,
बापू को भी मरवाते हैं।
जो बात करे ना निर्बल की,
बस बात करे जो धनबल की।
जो बांटे नदिया के धारों को,
मारो गोली………..
ऐसे नेता……….

जो भाई को आतंकी बोले,
जनमन मे है नफरत घोले।
जो बात करे ना घावों की,
बस बात करे जो दावों की।
जो बांटे चाँद सितारों को,
मारो गोली………….
ऐसे नेता……………
जटाशंकर “जटा”
१०-०२-२०२०

Loading...