Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Oct 2019 · 1 min read

पायल सा खनकता रहा

पायल सा मै खनकता ही रहा
अपनों से सदैव ठगता ही रहा

अबतक ठोकरें ही ठोकरें खाई
जिन्दगी में आगे बढता ही रहा

पूर्वा सुहानी सदा चलती रही
पछवाँ में सदा मैं घुटता ही रहा

गुलों से हैं गुलशन महकते रहे
गुल पंखुड़ी सा झड़ता ही रहा

लोग मिलते रहे यूँ बिछड़ते रहे
मैं स्थिर शिथिल देखता ही रहा

परिन्दे स्वछंद नभ में उड़ते रहे
अहेरी के अहेर फँसता ही रहा

मेघ बनते रहे और बरसते रहे
मैं बरसा नहीं गरजता ही रहा

प्रेम के खेल में सब जीत गए
ईश्के की बाजी हारता ही रहा

प्रेम संगीत से आनन्दित हुए
घूँघरू की तरह बजता ही रहा

पायल सा मैं खनकता ही रहा
अपनों से सदैव ठगता ही रहा

सुखविंद्र सिंह मनसीरत

Loading...