कविता –बापू गांधी
सुनते स्वतंत्रता संग्राम में बापू गांधी मुख्य नाम
दिया हमें सबकुछ किया अंग्रेज़ मुक्त भारत धाम.
जिसकी आत्मा थी महान,जपते सदा राम का नाम
अहिंसा के पुजारी थे वो अपने हाथों सादगी में काम.
इतना सरल स्वाभाव में कौन होगा सब सुना ये नाम
फिरंगी की चलने न दी निकल बाहर हो दिया पैगाम.
भारत आपके उपकारों के सदा ही ऋणी रहा सब जान
सच्चाई का शस्त्र थाम एकजुटता रंग से हुआ ये काम.
नमन वापू आपकों अनेकों ही इस देश के हितकारी जान
तेरे बताएँ सिद्धांतों पे चलके हो विश्ब में शांति प्रेमी नाम.
स्वरचित -रेखा मोहन २/१०/१९