Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Sep 2019 · 1 min read

'बेटी'

बेटी कुल का चाँद बनेगी,
बेटी सुर का तार।
उज्ज्वल दीपक बनेगी बेटी,
चमकेगा घर -द्वार ।
गगन गरजना बनेगी बेटी,
पृथ्वी-सा आधार ।
सूरज-सा तेज़ बनेगी बेटी,
सरिता-सी निर्मल धार।
अवनि-सा उपकार करेगी,
दुष्टों का संहार ।
फैलेगी फूलों-सी खुशबू,
खुश होगा संसार ।
कवि ‘मयंक’ की धवल अदीति,
जीवन का आधार ।

Loading...