Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Aug 2019 · 1 min read

जब भी बात मेरे अपनों पे आएगी

जब भी बात मेरे अपनों पे आएगी

भूल के अपनी औकात

खाल उनकी भी उतारी जाएगी

जो कहते हैं खुद को

हम बुलंद है आसमां की तरह

घसीट कर उनको भी जमीं की

धूल चटाई जाएगी

मेरे नाजुक से पर को देख

भूल मत जाना

हांथी चीटी के इसारे पे

हमें नाच-नाच कर दिखलायेगी

गर बात हो इंसान होने की

मुर्दा नही जिन्दा होने की

तो आक्रोश और आवेग में

शमशीर भी उठाई जाएगी

जब भी उत्पीड़नऔर लाचारी

की बाज़ार गरम होगी

कलम से लार नही आग टपकाई जाएगी

खुल के बिरोध जताई जाएगी

***
…सिद्धार्थ

Loading...