Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Jun 2023 · 2 min read

#तू वचन तो कर

★ #तू वचन तो कर ★

वचन तो कर तू चलने का
मैं सूरज के उस पार चलूं
आधियाँ और व्याधियाँ
सबको बारंबार खलूं

सीता बिन कैसी रामकथा
कैसे मन में भाव भरूं
यथा प्रजा और तथा हो राजा
औंधी पैड़ी नहीं चढ़ूं

वचन तो कर
तू वचन तो कर

मनुज तरे मर-मरके जिये
उसे व्याप्ती लाज नहीं
कल भी था वो कल भी होगा
लेकिन दिखता आज नहीं

शीत तपन जिसने पहचाने
उसी भवन से बात कहूं
स्वामी स्वामित्व लौटाले कभी
यहीं रहूं यहीं टहलूं

वचन तो कर
तू वचन तो कर

चाँद और तारे नियति मारे
बंधे हुए इक डोर से
कलियाँ खिलतीं फूल विहँसते
आँख चुराकर भोर से

प्रीत बंजारन हुई भिखारन
मुचकुंदनेत्र-सा क्यों न जलूं
दु:स्वप्नों के भस्मी होने तक
मैं निश्चय से नहीं टलूं

वचन तो कर
तू वचन तो कर

भग्नहृदय और अश्रु पूँजी
सड़कों पर निकली टोलियाँ
देसवाल कहलाते परवासी
जली लोकलाज की होलियाँ

उगते जहाँ नित नए नियम
कलश कंगूरों को बदलूं
जलप्लावन अंतिम मर्यादा
तूफानों से न दहलूं

वचन तो कर
तू वचन तो कर

न कोई आगे न कोई पीछे
केवल मैं मेरा व्यापार
न कोई मेरी बांह पकड़ता
न कोई पूत है तारणहार

नीम तले नित-नित मैं नहाऊं
नदिया की छाया छू लूं
तुम जो आओ साथ मेरे
मरीचिका माया भूलूं

वचन तो कर
तू वचन तो कर

आ दीपक बाती हो जाएं
कल कोई अपनी कथा कहे
धरती आकाश सखा पुराने
दूर खड़े बतिया रहे

सांसों में महक हो तेरी
तेरे हिरदे बनकर प्यार पलूं
तेरी हाँ हो जाए यदि
विजयपथ को मैं निकलूं

वचन तो कर
तू वचन तो कर

#वेदप्रकाश लाम्बा
यमुनानगर (हरियाणा)
९४६६०-१७३१२

Loading...