Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Jun 2019 · 1 min read

मेरे सनम

मेरे सनम

तुझे मेरी कसम।

मुझे तेरी कसम।

साथ मेरे तू ,

रहना सदा।

मैं सदा ही,

रहूंगा तेरा।

हर जन्म हर जन्म हर जन्म

तेरे बिना मैं,

कुछ भी नहीं।

तू पास है तो ,

बस में मेरे

मेरा हर करम ,हर करम ,हर करम।

तेरे आने से ,

खुशबू उड़ने लगे ।

फूल खिल जाएं ,

जहाँ तू ,

रखे कदम ,हाँ कदम ,हाँ कदम।

Loading...