Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Feb 2019 · 1 min read

अन्तर्द्वन्द्व

जब सभ्य समाज में इंसानी विषधर अपना फन फैलाता है
जब राजनीति का छलिया दानव लोगों को छलने आता है
जब अपना भारत बँटा हुआ हो धर्म जाति के टुकड़ों में
जब फँसा हुआ हो अन्न प्रदाता तन मन धन के दुखड़ों में
सीमा रक्षक की विधवा इंसाफ की ख़ातिर भटक रही हो
नारी शील बचाने को जब अपना मस्तक पटक रही हो
जब भूखा बचपन नंगा और बीमार दिखाई पड़ता हो
जब सूरज का तेजस्वी बेटा लाचार दिखाई पड़ता हो
जब सिंहासन की पावन पुतली अपना मोल गँवाती हो
जब प्रतिदिन वीर जवानों की अर्थी सज कर आती हो
जब ये सारा प्रश्न घुमड़ कर मन मस्तिष्क पर छाता है
इन प्रश्नों से मन ही मन लड़ना अन्तर्द्वन्द्व कहलाता है

Loading...