Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Apr 2022 · 2 min read

मां कालरात्रि

🚩🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
🙌🚩🔱 मां जगदम्बे🔱हमेशा हमारा आपका मार्गदर्शन करती रहे…,

📖✒️जीवन की पाठशाला 📙

🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

नवरात्र के सातवें दिन मां दुर्गा का स्वरूप:मां कालरात्रि

नवरात्रि के सातवें दिन को दुर्गा सप्तमी के नाम से भी जानते हैं-इस दिन मां कालरात्रि की पूजन का विधान है- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने वाली हैं…,

मां कालरात्रि के चार हाथ हैं-उनके एक हाथ में खड्ग (तलवार), दूसरे लौह शस्त्र, तीसरे हाथ में वरमुद्रा और चौथा हाथ अभय मुद्रा में हैं,मां कालरात्रि का वाहन गर्दभ है…,

मंत्र:
या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

मां कालरात्रि को रात रानी का पुष्प अर्पित करना शुभ माना जाता है…,

श्लोक:
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी॥

वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा।
वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥

इस दिन साधक का मन ‘सहस्रार’ चक्र में स्थित रहता है.देवी कालात्रि को व्यापक रूप से माता देवी – काली, महाकाली, भद्रकाली, भैरवी, रुद्रानी, चामुंडा, चंडी और दुर्गा के कई विनाशकारी रूपों में से एक माना जाता है. रौद्री और धुमोरना देवी कालात्री के ही नाम हैं….!

Affirmations:
81.मै अपनी दुनिया में कुशल और सुरक्षित हूं…
82.मै अपने भय से मुक्त होना चाहता हूँ…
83.मै अपने निश्चय स्वयं करता हूँ…
84.मै शांति के केन्द्र में हूं…
85.मै सकारात्मक सोचता हूं और बोलता हूं…

बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱

Loading...