Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Jan 2019 · 1 min read

उनसे बात करने को दिल करता है

उनसे बात करने को दिल करता है l
बात करने को दिल करता है ।
आते हैं जब वह मेरे सामने बात कर नहीं पता हूं l
ऐसा क्या है ।
उस मासूम से चेहरे में बार-बार दीदार करने को दिल करता है ।दिन रात तेरी यादों में खोए रहते हैं।
तू मिलेगा एक दिन खुदा से दुआ करते रहते हैंl
तेरे आने के इंतजार में पलके बिछाए बैठे हैं

अर्जुनसिंह अहिरवार

ग्राम जगमेरी तहसील बैरसिया जिला भोपाल।

M. 8120650431

Loading...