Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Dec 2018 · 1 min read

डॉक्टर साहब

डॉक्टर साहब ये दवा नुकसान तो नही करेगी…
ग्यारंटी लो क्या ये मुझे ठीक करेगी….?

ऐसे भी मरीज आते है,
उल्टे सीधे सवालो के बम गिराते है,
खुजली वाले हाथो से पानी पताशे खाते है,
ओर बड़े चाव से गंदा पानी पी जाते है,
फिर डॉक्टर के पास जाकर उसी को सिखाते है,
ऊंची दवाई मत लिखना मुझे परेशान करेगी,

डॉक्टर साहब ये दवा नुकसान तो नही करेगी

सड़े हुए तेल के पकोड़े खा जायेगें,
मक्खियो वाली जलेबी से तृप्त हो जायेंगे,
कचोरी के अन्दर कॉकरोच पा जायेगें,
ऐसी गंदगी वाला खाना मजे से खा जायेंगे,
फिर दस्त लगने पर डॉक्टर पर ही दोष लगायेंगे,
वो वाली दवाई मत लिखना पेट मे तुफान करेगी,

डॉक्टर साहब ये दवा नुकसान तो नही करेगी

चेतावनी के बाद भी गुटका खाते है,
अनमोल जिन्दगी धुएे मे उड़ाते है,
कीटनाशक की सब्जियां बिना धुले खाते है,
बिना धुले हाथो से गंदगी फेलाते है,
दो घूंट पीकर गली मे गर्राते है,
शराब तो जेसे पहलवान करेगी,
डॉक्टर साहब ये दवा नुकसान तो नही करेगी….?

Loading...