Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Nov 2018 · 1 min read

माँ

माँ
अदृश्य इस संसार में माँ को कोई समझ ना पाया,
भूखे पेट में रह के भी पेट भर तुम्हे भोजन खिलाया।
ऊँगली पकड़ कर जिसने तुम्हे चलना सिखाया,
आज तू उसी माँ की सीने में असहनशील काँटे चुभाया।।

माँ की ममता से तू कही इस जग में प्रकाशित है,
माँ की माया समझने का लाख कोशिश कर।
जीत क्या है?खाव्ब मत देख,हार तो पुरानी है,
भविष्य का निर्माण करने वाली माँ की वाणी है।।

कष्ट प्रद ज़िन्दगी में बस माँ तो एक सहारा है,
अँधेर में भी प्रकाश का एक तो किनारा है।
माँ की सोच से पूरी जिंदगी कट जाती है,
बच्चों के लिए माँ की लक्ष्य बस तारा है।।

राकेश चतुर्वेदी”राही”
जमनीडीह(भंवरपुर)
7354127727

Loading...