Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Nov 2018 · 1 min read

माँ अमूल्य कृति

नौ महीने कोख में अपनी जिसने जिलाया है मुझे
गर्भ में प्राण देकर अवचेतन से जगाया है मुझे
प्रसव की पीड़ा उठा के इस दुनिया में लाया है मुझे
सबसे पहले अपने ही हाथों में खुशी से उठाया है मुझे
बाद उसके दूध भी गोद में लेकर पीलाया है मुझे
अपनी बाहों में उठाकर प्यार से खुब खेलाया है मुझे
अपने होठों से मीठी लोरियों को भी सुनाया है मुझे
हाथ पकड़कर मेरे इस जहां में चलना सिखाया है मुझे
स्वयं भूखी रहकर भी भरपेट भोजन खिलाया है मुझे
हर चोट पर सहम कर अपने सीने से लगाया है मुझे
हर चीज की समझ को खुलकर यहाँ बताया है मुझे
जीवन की पाठशाला में गुरु बनकर खुद पढ़ाया है मुझे
दर्द सहकर भी कैसे चुप रहना इतना भी समझाया है मुझे
लड़कर स्वयं लड़ना है कैसे ये भी कर दिखाया है मुझे
अपनेपन की आग में ढालकर अपनत्व में गलाया है मुझे
क्या होती है माँ?दुनिया में भगवान ने ये जताया है मुझे
सच कहूँ तो मेरी माँ ने स्वयं अपने ही हाथों से बनाया है मुझे
उस माँ के श्रीचरणों में ही स्वर्ग नजर आया है मुझे
धन्य हूँ मैं इस धरा पर जो माँ ने अपनाया है मुझे
माँ की प्रेरणा ने लेखनी से इन पंक्तियों को लिखवाया है मुझे

डॉ.आदित्य कुमार भारती
टेंगनमाड़ा, बिलासपुर, छग

Loading...