Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Jan 2025 · 1 min read

मैंने लड़कों को भी रोते देखा है ,वो बातें बताते नहीं मगर एहस

मैंने लड़कों को भी रोते देखा है ,वो बातें बताते नहीं मगर एहसास जताते देखा है ।।
मैं हार जाऊंगा अकेला , अक्सर ये कहते देखा है ,मैंने लड़कों को भी रोते देखा है ।।
उनको भी तकलीफ़ होती है हर ग़म में ,उस तकलीफ़ को अकेले अंधेरे में सहते देखा है ।।
मां – बाप की परेशानी को छुपकर सुनना ,और आंखों में आंसू , गहरी सोंच में डूबे देखा है ।।
मर्द को दर्द नहीं होता , ये खुद से बच्चों की तरह कहते देखा है ,मैंने लड़कों को भी रोते देखा है ।।
साथी का साथ छोड़ , ख़्वाबों को कुचलते देखा है ,
लड़कों को मैंने हर हाल में चलते देखा है।।
टूटा हुआ होते हुए भी , मै तो मौज में हूं ,ये लड़कों को कहते देखा है ।।
मैंने लड़कों को भी दर्द सहते देखा है।

Loading...