Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Nov 2018 · 1 min read

ममतामयी माँ

ममतामयी माँ
(कविता)

लाई दुनिया में पीड़ा सहकर।
बचपन बीता माँ-माँ कहकर।
स्वर्गानंद लिया गोद में रहकर।
आशीष रहा उनका मुझ पर।
एक शख्स में सारी सृष्टि समाई।
वो माँ, जो ममतामयी कहलाई।

सुबह प्यार से वो, हमें जगाती ।
भूख से पहले खाना खिलाती ।
सही राह में चलना सिखलाती ।
हर बुराई से, लड़ना बतलाती।
रिश्ते-नाते को जो निस्वार्थ निभाई ।
वो माँ, जो ममतामयी कहलाई।

उसे मेरे पसंद का रहता ख्याल।
मैं खुशनसीब हूँ, जो माँ का लाल।
खुद से ज्यादा करें मेरी देखभाल।
माँ! तू पूजनीय रहे चिरकाल।
चारदीवारी को, जो घर बनाई।
वो माँ, जो ममतामयी कहलाई।
?️मनीभाई “नवरत्न”
भौंरादादर, बसना, महासमुंद(छ.ग.)

Loading...