Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Oct 2018 · 1 min read

देखो कह कर बात नेता जी मुकर गए

देखो कह कर बात नेता जी मुकर गए

कहा था सत्ता में आते ही लोकपाल लाएंगे,
भ्रष्टाचार करने वालों को जेल में भिजवाएंगे,
पर देखो कह कर बात नेता जी मुकर गए।

कहा था राजनीति के मायने हम बदल देंगे,
जनता के हितों के मामले में नहीं दखल देंगे,
पर देखो कह कर बात नेता जी मुकर गए।

वादा किया था राम मंदिर बनवाने का,
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटवाने का,
पर देखो कह कर बात नेता जी मुकर गए।

कहा था किसानों की आय को दुगुना करेंगे,
एक एक दाना खरीदकर झोली उनकी भरेंगे,
पर देखो कह कर बात नेता जी मुकर गए।

कहा था ना खाने दूँगा और ना खुद खाऊंगा,
विदेशों में जमा कालाधन मैं वापिस लाऊंगा,
पर देखो कह कर बात नेता जी मुकर गए।

कहा मंदिर में लड़के, लड़कियां छेड़ने जाते हैं,
आजकल वो खुद ही हर मंदिर में नजर आते हैं,
पर देखो कह कर बात नेता जी मुकर गए।

कहा राफेल डील में घोटाला हुआ है बहुत भारी,
सबूत भी देंगे जब सबूत दिखाने की आएगी बारी,
पर देखो कह कर बात नेता जी मुकर गए।

कहा सुलक्षणा बहन तेरे कार्यक्रम में आऊंगा,
कार्यक्रम रखने की तारीख जल्द ही बताऊंगा,
पर देखो कह कर बात नेता जी मुकर गए।

©® डॉ सुलक्षणा

Loading...