Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Apr 2023 · 1 min read

असली धन समझो यही, तन-मन सेहतवान(कुंडलिया)

असली धन समझो यही, तन-मन सेहतवान(कुंडलिया)
—————————————————
असली धन समझो यही ,तन-मन सेहतवान
रोगों से जो बच गया ,जिसके मुख मुस्कान
जिसके मुख मुस्कान , वही है सबसे प्यारा
बीमारी सर्वत्र , सजग कब लेकिन हारा
कहते रवि कविराय , सलामत हड्डी – पसली
पड़ा नहीं बीमार ,धनिक वह समझो असली
—————————————————–
रचयिता : रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा
रामपुर( उत्तर प्रदेश )
मोबाइल 99976 15451

Loading...