life_of_struggler
#life_of_struggler
मेहनत के हम आदि है
संघर्षों से हमारा नाता है
छीन लेंगे सिलेक्शन अपना
यही मन में ठाना हैं
आलोचनाओं का डर नही
तानों से बाधा नाता हैं
गांव जवार नात रिश्तेदार सभी का आना-जाना हैं
उनकी हर बातों में , तानों का बाना है
उनको क्या पता मेहनत के मेरे
घर बार सब छोड़, चार दीवारी से नाता हैं
सुबह का खाना शाम में खाते
इसका भी ना कोई ठिकाना हैं
दिन-रात भर जाग जाग कर
किताबों का पन्ना चाट-चाट कर
दिमाग बना किताबों का खाना(घर) है।
फॉर्म भर के एग्जाम का इंतजार, एग्जाम के बाद
रिजल्ट का भी न कोई ठिकाना है
एक्जाम धांधली पेपर कैंसल
आउट के चक्कर में सदमा बड़ा करारा है
हार गया हूं थका नही
बस हालातों का मारा हूं।
किसी मोटिवेशन की नहीं जरूरत
हमने पापा के पैरो के देखे छाले है
फिर से मेहनत करके
उठना है ज्वाला बन के
यही मन में ठाना हैं
फिर से मेहनत घोर परिश्रम करके
सिलेक्शन तो लेके आना है
माता-पिता घर वालो को
प्राउड फील कराना है
सिलेक्शन होने पे गांव जावार नात रिश्तेदारों के
बधाईयों का लगा तांता हैं
उनके नजरों में भी हो जाते अच्छे /प्यारे
जिनके नजरों में रहें हम बड़ा नकारा हैं
मेहनत के हम आदि हैं
संघर्षों से हमारा नाता है
छीन लेंगे सिलेक्शन अपना
यही मन में ठाना हैं ……..