स्वतंत्रता दिवस
बैठा होगा भारत मां का बेटा कहीं अपनी मस्ती में। आएगा दहाड़ने 15 अगस्त को अपनी बस्ती में।। सुनकर दहाड़ दुश्मन बिल में घुस जाएगा भारत मां का बेटा जब लाल किला पर तिरंगा फहराएगा। डूब जाएंगे समंदर भी अपनी कश्ती में। जब भारत मां का बेटा आएगा अपनी बस्ती में। बैठा होगा भारत मां का बेटा कहीं अपनी मस्ती में। जब होगा तिरंगा हर घर हर मोहल्ले और बस्ती में । तब आएंगे ठाकुर साहब फहराने तिरंगा नवाबों की बस्ती में। जब डूबा होगा हर शख्स अमृत महोत्सव की मस्ती में। तब तिरंगा भी लहराएगा गगन में अपनी मस्ती में। जब हवाएं भी चलेंगी तेज और शक्ति से । जब हम मनाएंगे 76वाँ स्वतंत्रता दिवस भारत मां की बस्ती में। बैठा होगा IPS कमल ठाकुर कहीं अपनी मस्ती में। आएगा दहाड़ने 15 अगस्त को नवाबों की बस्ती में। बैठा होगा भारत मां का बेटा कहीं अपनी मस्ती में।।
जय हिन्द जय भारत।★IPS KAMAL THAKUR★
स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को IPS KAMAL THAKUR की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।