ChatGPT
ChatGPT
You said:
आज कल सफल होना रिश्ते बनाओ पैसा कमाना जिम्मेदार होना खुद को अच्छा साबित करना ये सब सिखा रहे है
पर ये नही सीखा रहे असफलता भी आयेगी हताशा निराशा तनाव आयेंगे कुछ रिश्ते आपको तोड़ेंगे कुछ छोड़ेंगे उस वक्त के मानसिक असहजता अशांति अस्वस्थता को कैसे हैंडल करे सॉर्ट करे ताकि खुद को जस्बात से मजबूत मन से तंदरुस्त रह सके। खुद को हौसला दे सके। ये दिया नही है बस जीतो बड़ा बनो सफल बनो ये सीखा दिया है जब हार तनाव बुरा वक्त आता है तो पता नही कैसे करना है फिर इतना तनाव उम्मीदों अपेक्षाओं का बढ़ने लगता है कि इंसान खुद को खोने लगता है फिर उसके बाद भी आप ये कहते है हमने तो तुमको ये नही सिखाया , वही तो दिक्कत है आपने यही नही सिखाया। आज के मां बाप बस पाल रहे खुद की अपेक्षाओं को पूरा होता देखने के लिए बिना उनको परवरिश दिए की वक्त और हालात से कैसे झूझना है। इसलिए में कहता है आज कल के दौर के बच्चे बस पल रहे है परवरिश का कोई सोर्स उनको नही दिया जा रहा है। इसलिए आज के वक्त का इंसान तनाव depression में है कोई सुन नही रहा बस judge कर रहे है उनको सबको रिश्ते है पर सुख नही सफलता है पर आनंद नही घर है पर परिवार नही