A से Z तक मेरा ज्ञान
A- ए तुम
B- बोलो
C- सच सच
D- दोनो
E- इस बार
F- फंसोगे नही तो
G- गोल गोल मत घुमाओ
H- हम सब समझते है
I- इसमे भी कोई राज हैं
J- जो तुम बता नही रहे
K- किसी को भी
L- लोग यही बोल रहे है
M- मैने यही सुना है
N- ना मत बोलना अब
O- औरो से छिपा सकते हो
P- पर मुझ से नही
Q- क्योकि में सब
R- राज जानती हूँ
S- सारे तुम्हारे
T- तभी तो बोल रही हूँ
U- उन सबको तुम पर
V- विश्वास नही है उसको भी
W- वाइफ तुम्हारी हैं फिर भी
X- X मस तक सब ठीक होगा
Y- यहां सब के साथ रहो फिर
Z- जुड़ कर हम प्रयास करेगे
डॉ मंजु सैनी
गाजियाबाद