__________सुविचार_____________
__________सुविचार_____________
जीवन में यदि समय का प्रबंधन ठीक से कर लिया जाए तो सफलतायें हमारा पर्याय बन सकती हैं
सपनों को पूरा करने के लिए न सिर्फ जागना आवश्यक है अपितु मन, शरीर और विचारों की धनात्मक सक्रियता भी अनिवार्य है
संसार में जितने भी महान व्यक्ति हुए हैं उनको भी समय की उपलब्धता हमारे जितनी ही थी किंतु उनके स्पष्ट और बृहद लक्ष्य की ओर निरंतर गतिशीलता ने ही उन्हें महापुरुषों की श्रेणी में ला दिया और वो हमारे लिए अनुकरणीय एवं
आदरणीय बन गये।