___कैसे रंग लूँ चुनरिया सतरंगी___
कैसे चुनरिया अपनी रंग लूँ सतरंगी…
बता मेरे सावरिया…
कैसे दूर रंगों से रहूँ अंतरंगी…
बता मेरे सावरिया…
.
कैसे जिन्दगानी अपनी करूँ रंगीन….
बता मेरे सावरिया….
कैसे विधवा अरूप जियूँ रंगहीन…
बता मेरे सावरिया….
.
कैसा दिल में है रंगोत्सव पर मलाल…
बता मेरे सावरिया…
कैसा चटक डाला किसने मुझ पर गुलाल…
बता मेरे सावरिया…
.
कैसा मेरे प्रितम से हुआ वियोग…
बता मेरे सावरिया…
कैसा बिखरा मुझसे श्रंगारों का हुआ संयोग…
बता मेरे सावरिया….
.
क्यों रहता है होली पर श्वेत रंग का अभाव…
बता मेरे सावरिया…
क्यों हिस्सा है श्वेत रंग विधवा का स्वभाव…
बता मेरे सावरिया…
.
क्यों मेरी चुनरिया भीग न पाये रंगों से….
बता मेरे सावरिया…
क्यों मुझ बेवा का दर्द मिट न पाये बेरंगों से….
बता मेरे सावरिया…
#जज़्बाती…
(स्वरचित)
#rahul_rhs