__9__उफ! कैसी विडम्बना है ?
कोई दिल लगाए तो दिल लगाना मना है,
कोई दिल चुराए तो दिल चुराना मना है,
कोई राज छुपाए तो राज छिपाना मना है,
कोई भेद बताए तो भेद बताना मना है,
उफ! कैसी विडम्बना है ?
कोई रोना चाहे तो रोना मना है,
कोई हंसना चाहे तो हंसना मना है,
कोई दूर जाए तो दूर जाना मना है,
कोई पास आए तो पास आना मना है,
उफ! कैसी विडम्बना है ?
कोई भूल जाए भूल जाना मना है,
कोई याद आए तो याद आना मना है,
कोई जीना चाहे तो जीना मना है,
कोई मरना चाहे तो मरना मना है,
उफ! कैसी विडम्बना है ?
रोना हंसना मना है जीना मरना मना है,
दिल लगाना मना है दिल चुराना मना है,
राज छिपाना मना है भेद बताना मना है,
मना है मना है यहां पर सब कुछ मना है,
उफ! कैसी विडम्बना है ?