4. तेरा बेटा भी शुरवीर कहलायेगा
आजादी आयी भी तो क्या,
फिर भी देश गुलाम है ।
देखो गौर से दुनिया वालों,
यहाँ भुखा मरता किसान है ।।
तुम भी थे भारत का बेटा,
हम भी वीर जवान हैं ।
कल आप थे भारत-भाग्य-विधाता,
आज हमसे ही इनकी शान है ।।
मजदूर किसानों के लिए,
मैं खुशियाँ भरकर लाऊँगा ।
देश के दुश्मनों से,
उनलोगों को बचाऊँगा ।।
मुझको चाहे जो भी हो,
उनसब पर आँच न आयेगा ।
देश की खातिर भले ही तन,
मेरा न्योच्छावर हो जायेगा ।।
जो कल तक हमें नहीं जाने,
कल नाम सुन गुण गाएगा ।
माँ मुझे कसम है तेरी,
तेरा बेटा भी एक दिन, शुरवीर कहलायेगा ।।
कवि – मन मोहन कृष्ण
तारीख – 25/04/2018
समय – 10 : 00 (सुबह)