3432⚘ *पूर्णिका* ⚘
3432⚘ पूर्णिका ⚘
🌹 मन की बातें जानता हूँ 🌹
22 22 2122
मन की बातें जानता हूँ ।
हर सौगातें जानता हूँ ।।
दिन खुशियों का किस्मत से।
काली रातें जानता हूँ ।।
पल पल बदले रंग मौसम ।
सब हालातें जानता हूँ ।।
संघर्ष रहता साथ अपना।
यूं आघातें जानता हूँ ।।
साथी पापी पेट खेदू।
आते जाते जानता हूँ ।।
……..✍ डॉ .खेदू भारती “सत्येश “
10-05-2024 शुक्रवार