19 वीं बंगाल बटालियन सी.ए. टी. सी-15 की रचना !
कविता :- हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा ??
-: 19 वीं बंगाल बटालियन सी.ए. टी. सी-15 की रचना !:-
मैं 31 एकतीसवीं बंगाल बटालियन एनसीसी कैडेट
रोशन कुमार झा किया टुकबन्दी भरी रचना ,
इसमें है उन्नीसवीं बंगाल बटालियन एन.सी.सी कैम्प
सी.ए. टी. सी-15 पन्द्रह में उपस्थित साहबों की संरचना !!
तो सुनिये ध्यान से ,
ज़िन्दगी है , संघर्ष करना सीखिये कला और विज्ञान से !!
गुरुजनों का नाम ले रहा हूं, छुटेंगी नहीं पाप कभी ,
कृपया ग़लती माफ़ कर दीजियेगा आप सभी !!
हंसाने-मुस्कुराने के लिए करते विभिन्न प्रकार के आईटिंग ,
वह है अपना मेहनती साहब कर्नल टी.के.सिंह !
है इनके पास बेहतर ज्ञान ,
कुछ बातों से एक नई राह दिखा दिये, सचमुच साहब
है आधुनिक भगवान !!
चलने नहीं देती किसी की मर्जी ,
हर पल,हर राहों पर सही की साथ देती अपना लेफ्टिनेंट
कर्नल मैडम (तनु श्री) टी बनर्जी !!
मस्त है अपना साहब (BHM) आर.बी. थापा सर जी ,
सभी के साथ समान व्यवहार करते,चाहे किसान हो या दर्जी !!
धीर-वीर गम्भीर तरीकों से करते समस्या हल ,
वह साहब जी है ,नरद मनी राय , सूबेदार मेजर (SM) !!
ना घोड़ा ,न गाड़ी, ना चाहिए कार ,
साहब जैसे मज़ाकी मिले नहीं, घूम लिये सारे बाज़ार !!
मस्त है अपना साहब सेना पुलिस सतीश कुमार ,
उत्तर इनके मुंह पर है, चाहे पूछो कहीं से सवाल !!
हंसाने-मुस्कुराने के लिए लेते मस्त उदाहरण ,
कभी राम बनते तो कभी बन जाते करण !!
हंसाते-हंसाते दे देते सज़ा ,
साहब के बातों में तो है एक अलग ही मज़ा !!
लम्बी चेहरा, मुस्कुराता हुआ गाल ,
वह है अपना साहब सेना पुलिस मोहना कुमार !!
उपचार के बारे में सही तरीकों से समझाये आर्मी
मेडिकल कोर के साहब एस.के.वर्मा ,
इन्होंने सीखाए किसी के उपचार धीर-वीर गम्भीर तरीकों
से करना, जैसे होते सूर्य,चन्द्रमा की परिक्रमा !!
कैम्प के दौरान हुआ हमें जबरदस्त नफ़ा ,
उस लाभदायक स्थल पर ले जाने में तन-मन से
साथ दिये साहब सी.बी.थप्पा !!
हंसके मुस्कुरा के ,
लिखने के लिए बार-बार प्रेरित किये बेण्ड
जैसी सज़ा दिखा के !!
हूं हिन्दुस्तान की संतान, भारत मेरी माई ,
देखें हो आप लोग नहीं न ,तो सुन लो बड़े सज्जन है साहब
सी.के .भाई !!
पीटी ड्रिल में ज़बरदस्त दिखाये आईटिंग ,
वह दिखाने वाले साहब रहे शिवाजी सिंह !!
बताने जा रहा हूं अब ,एस. एन.बोके साहब जी की वाणी ,
कभी तेज आवाज में तो कभी शांत होकर मस्त ज़बरदस्त
बताते है कहानी !!
मस्त है अपना साहब डी. बी.गुरूंग ,
इनके हर एक बात को गुलाब की तरह सूंघ !!
बनना सुगंध भरी फूल ,
हर राहों में साथ देने के लिए तैयार है साहब हवलदार
धन बहादुर !!
ज़िन्दगी में जो करना लेकर वफ़ा ,
इसके समर्थक हैं अपना साहब तेज बहादुर थप्पा !
मस्त है अपना हंसता मुस्कुराता हुआ
साहब डेन बदर मगर,
इनके जैसा कहीं नहीं मिलेंगे, घूम लो दिल्ली, मुम्बई,
कलकत्ता नगर !!
सुन ले ध्यान से, जो भी करना है खुद कर लें ,
इसके समर्थक हैं अपना साहब वीर बहादुर गले !!
साहब आनंद सर सभी को सही समय पर खिलाये खाना ,
सही तरीकों से एकत्रा -अनुशासन के पाठ ,साहब डी.बी .राना !!
एकता अनुशासन में रहकर, कैम्प के दौरान सीख लिए
आदर्श जिन्दगी जीने का ढंग ,
सीखाने वाले साहब रहे ,मंजन तमंग !!
ए. एन. ओ. साहब सुमतरा मित्रा है मस्त ,
दो-चार ही क्लास करवाये , समझाने का सुझाव है
इनका ज़बरदस्त !!
बीता दिये शांत, प्रशांत कैडेट कल्याण से कैम्प के सारे दिन ,
मस्त, ज़बरदस्त व्यवहार किये, कैम्प सीनियर स्वरूप,प्रिंस
,आदि रथीन !!
आभारी हूं तन-मन-धन से शिविर यानि कैम्प में साथ
दिये कैडेट्स, सीनियर, और भी साहब ,
चलो टुकबंदी कविता खत्म करते हैं अब !
? धन्यवाद ! ??
® ✍️ रोशन कुमार झा ??
31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता-बी ( Reg no :- WB17SDA112047 )
28-11-2018 बुधवार 00:19 (Intex) उत्तरपाड़ा
कविता:-9(19)