अनोखा वेलेंटाइन डे #100 शब्दों की कहानी#
आठ वर्ष पूर्व वेलेंटाइन डे के दिन ही बच्चों के विद्यालयों में प्राचार्यों ने नयी-शुरूआत करते-हुए समस्त विद्यार्थियों के पालकों को आमंत्रित किया था । इस अवसर पर हम दोनों कार्यक्रम में शामिल हुए, विद्यार्थियों ने प्राचार्य के साथ अपने माता-पिता का आदरपूर्वक सम्मान किया, विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आज के दिन सर्वप्रथम माता-पिता ही पूजनीय हैं ।
फिर हम बच्चों के लिए चॉकलेट, केक मिठाईयां लेकर घर पहुंचे तो बच्चों ने अपने दादा-दादी और नाना-नानी को एकाएकी उपहार देते हुए गले मिलकर बोला “ हेप्पी वेलेंटाइन डे” यही सच्चे पल जो यादगार हैं ।