10) पूछा फूल से..
पूछा फूल से,बिखरने के लिए खिलती क्यों है ?
तोड़ लेता माली , तुझे फिर तू हँसती क्यों है ?
*
फूल ने हँसते हुए कहा ,तुम भी मुझे पाकर
खुशी खुशी , फिर गीत गुनगुनाती क्यों है ?
*
शब्द मेरे कहीं खो गए,नि:हशब्द मैं हो गई,
सच में तोड़कर फूल, हँसी हमें आती क्यों है ?
*
दर्द होता होगा फूल को यह जानते हुए भी
बार बार फूल तोड़ना हमें इतनी भाती क्यों है ?
*
मेरी चुप्पी तोड़ती हुई,वो मुझे समझाने लगी
कहो “त्याग” नारी को इतनी सुहाती क्यों है?
*
सच यही है “पूनम” औरों की खुशी के लिए
पीते हैं अश्क,देखो शबनम सूख जाती क्यों है ?
–पूनम झा ‘प्रथमा’
जयपुर, राजस्थान
Mob-Wats – 9414875654
Email – poonamjha14869@gmail.com