【18】 पुलवामा आतंकी हमला
धोखे से उन गद्दारों ने, आकर पीछे से वार किया
युद्ध की गरिमा क्या होती, दुश्मन ने शर्मसार किया
धोखे से……………
{1} बेखौफ इरादे दुश्मन के, उसे खौफ में अब लाना होगा
बर्दाश्त कर लिया जी भर कर, उसे खाक़ में अब जाना होगा
क्या होती है कायर पंथी, कातिल ने बता आर पार दिया
धोखे से……………
{2} हत्यारों के खेमों को अब, आखिर हमसे डरना होगा
वार किया वह छुपकर के, अब तो उसको मरना होगा
दुश्मन पे करो हमला ऐसा, रुह कांपे उसका कांपे जिया
धोखे से……………
{3} एक बात है जो झकझोर रही, भेदी को मरना होगा
कोई अपना है जो भेद दिया, उसको भी दफन करना होगा
अपना ही क्यों कर अपनों पर, दुश्मन से मिल घुसपैठ किया
धोखे से……………
{4} पशु यदि पागल होवे, तो उसको मार दिया जावे
दुश्मन भी पागल हुआ पड़ा, वह भी मर नर्क में ही जावे
वार करो इतना भीषण की, मिट जाये कातिल का ठिया
धोखे से…………….
सीखः- दुष्ट आचरण करने वाले को अच्छा आचरण कभी नसीब नहीं होता।
Arise DGRJ { Khaimsingh Saini }
M.A, B.Ed from University of Rajasthan
Mob. 9266034599