कलमकार
कलमकार
वेद व्यास ने कृष्ण सुदामा
तुलसी जी ने राम को
अमर बनाया इस दुनिया में
देखो इनके काम को
ग़ालिब की ग़ज़लें देखो तुम
दोहे दास कबीर के
ये सारे लक्षण दिखते हैं
मुझको तो इक वीर के
बात कहाँ तलवारों में है
जो शब्दों की धार में
बदल सके जो इस दुनिया को
वह शक्ति कलमकार में
– आकाश महेशपुरी