✍️परीक्षा की सच्चाई✍️
कई करते मेहनत से पेपर, कई लेते हैं नकल आधार
कई करते हैं ताका झांकी, कई पूछें छुपके कई बार
कई करते मेहनत……..
1) कुछ करते हैं कठिन परिश्रम, उत्तर लिखें तेज रफ्तार
कुछ करते जमकर मक्कारी, प्रश्न पूछते कई – कई बार
कुछ लिखते ईमान सत्य से, त्यागे नहीं वो उच्च विचार
कई करते मेहनत…….
2) कुछ भरते हैं कई कॉपियाँ, अंतत: लिखते जाते हैं
कुछ छोड़े कॉपी को खाली, प्रश्न देख घबराते हैं
कुछ कहते हैं परमेश्वर से, कर थोड़ा हम पर उपकार
कई करते मेहनत………
3) कुछ हिंटों से जी भर लिखते, कुछ को हिंट ना आयें काम
कुछ लिखकर के थक जाते हैं, कुछ करते रहते आराम
कुछ पेपर पूरा कर जाते, कुछ पेपर करते बेकार
कई करते मेहनत ………
4) इन बेकार सी आदतों के, हैं स्कूल ही जिम्मेदार
बच्चे स्वाभिमान न खोते, ना होते इतने लाचार
भारत का भविष्य हैं बच्चे, दो इनको अच्छे संस्कार
कई करते मेहनत…………
निवेदन:- बच्चों को शिक्षा देने से पहले अच्छे संस्कार एवं उनको जीवन में शिक्षा की भूमिका समझायें। जिससे बच्चे परीक्षाओं में बच्चे अच्छे आयाम हासिल कर सकें।धन्यवाद।
लेखक:- खैमसिहं सैनी
M.A, M.Ed, B.Ed
Mob.No. 9266034599