✍️आज के युवा ✍️
कुछ हाथों से कलम चलाते है,
कुछ हाथों से फोन चलाते है,
कुछ के दिमाग में करिअर का मोटीवेशन होता है,
कुछ करिअर का ‘c’ भी भूल जाते है,
कुछ का माँ- बाप से अत्याधिक लगाव होता है,
कुछ माँ- बाप से बातें छुपाते हैं,
कुछ के दिल में कर गुज़रने का ज़ज़्बा होता है,
कुछ दुनिया के फ़ितूर में फँस जाते है,
कुछ मन लगाकर पढाई करते है,
कुछ घंटो इंस्टाग्राम चलाते है,
कुछ रातभर जाग कर ज़िंदगी बनाते है,
कुछ रातभर फोन पे बतियाते है,
कुछ पढ़- लिखकर अफ़सर बन जाते है,
कुछ नुक्कड़ों पर नज़र आते है,
कुछ खुशहाली से ज़िंदगी बिताते हैं,
कुछ ज़िंदगी भर पछताते है,
एक रास्ता मुश्किल है, एक है आसान,
मर्ज़ी आपकी है ढुंढिये वो रास्ता,
जहाँ मिले आपको सम्मान।
✍️वैष्णवी गुप्ता
कौशांबी