{{◆ उंगली नही थामता है पापा ◆}}
हमारी हार में भी शाबाशी देते है
सर पे छाँव भी हमे, आप रिहायशी देते है
अपनी इच्छाओं का सोचा नही कभी
अपने हिस्से की भी खुशी हमे देते है
हर परेशानी में हमे हौसला दिया है
अपने ही तो उम्मीदों का घोंसला दिया है
न पड़ने दिया कभी कमज़ोर हमे
जीवन के दुखों से भी फासला दिया है
घर आते ही हमे आपका खोजना
हमारे भविष्य के लिए आपका सोचना
आज भी जब आँसू आते है तो
याद आता है, आपका आँसू पोछना
माँ की हर डाँट से हमे बचाते है
पतंग बन आसमान में उड़ना सिखाते है
सर पे हाथ रख अपना आशीर्वाद का
हमे सुरक्षित महसूस कराते है
मेरे अस्तित्व की पहचान है
मेरे गरूर का स्वाभिमान है
माँ से स्नेह मिला है तो
हमारे ख्वाबो का आसमान है
आपके कांधे पे बैठ के मेरा खेलना
बिना मतलब भी आपसे मेरा रूठना
आज वो बचपन तो कही छूट गया
दिल करता आज भी वही बचपन जीना
हर गलती आप माफ कर देते है पापा
अब कहाँ कोई आपकी तरह मनाता है पापा
हर कोई ठोकर मार निकल जाता है
कोई आपकी तरह उंगली नही थामता है पापा