Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
2 Apr 2023 · 4 min read

■ प्रसंगवश :-

#प्रसंगवश :-
■ प्रत्यूषा से आकांक्षा तक
【प्रणय प्रभात】
महज 24 और 25 वर्ष की कमसिन उम्र….सही समय पर मिले अवसर के बलबूते अर्जित लोकप्रियता….प्रतिभा और सौंदर्य के संगम के तौर पर अपार संभावनाओं से भरपूर जीवन और फिर….एक ग़लत फ़ैसला !
नतीजा- “जीवन का दु:खान्त।”
प्रसंग में है एक अरसे तक हम सबकी चहेती रही “आनन्दी” (प्रत्यूषा बनर्जी) की अनचाही और त्रासदीपूर्ण विदाई के नक़्शे-क़दम पर एक और दुःखद प्रसंग। भोजपुरी नायिका आकांक्षा दुबे की आत्महत्या का अबूझ सा मामला। चमकदार दुनिया का एक काला सच, जो दुःखद है। ऐसे माहौल में प्रसंगवश प्रस्तुत है एक सबक़। उस हताश और आवेशित तरुणाई के लिए, जो अनमोल जीवन को बेमोल लुटा देने पर आमादा है। वो भी चंद पलों के आकर्षण से उपजी कुछ दिनों की आशनाई के बदले।
ऐसा रिश्ता आख़िर किस काम का, जो “जान देने” के दावे से बने और “जान लेने” के बाद ख़त्म हो जाए? समाज से लेकर छोटे-बड़े पर्दे तक कथित इश्क़ के नाम पर एक-दूसरे को छलने का जो चलन प्रचलन में आया है। वो न केवल शर्मनाक बल्कि चिंताजनक भी है। उस हर समाज और समुदाय के लिए, जो ख़ुद को भद्र, आधुनिक और प्रगतिशील कहता है। ऐसे ही वर्ग, समाज और समुदायों के लिए है सुप्रसिद्ध व कालजयी व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई जी का एक छोटा सा संदेश, जो कुछ यूं है:-
“मुझसे कोई विफल प्रेमी पूछे कि अब मैं क्या करूँ, तो मैं कहूँगा कि कहीं और प्रेम कर लो। मरते क्यों हो…? यह न हो तो ज़िंदगी अन्य कामों में लगाई जा सकती है। पत्नी द्वारा प्रताड़ित (प्रेरित) तुलसीदास आख़िर महाकवि हो ही गए। तुम्हारे ही यहाँ आधुनिक युग में एक उदाहरण एनीबेसेन्ट का है। तुम जानते होगे कि बर्नाड शॉ की प्रतिभा की लौ से वे बुरी तरह अभिभूत हो गई थीं। नौ वर्षों तक वे शॉ से प्रेम करती रहीं, पर जब विवाह का प्रश्न आया तो शॉ ने इतनी कठिन शर्तें रखीं कि एनीबेसेन्ट विवाह नहीं कर सकीं। वे ‘थियोसोफिक सोसाइटी’ में काम करने लगीं। भारत आईं और भारत में उन्होंने जो सेवाएं दीं, वे उन्हें अमर करने को पर्याप्त हैं। प्रेम की विफलता ने उन्हें समाजोन्मुख कर दिया। इसलिए यह सीखना होगा कि प्रेम की विफलता मरने का कारण नहीं है।इतना बड़ा समाज सेवाएँ मांगता है। उसका भी हक़ है। प्रेम का पतनशील दर्शन इस युग में नहीं चलेगा। प्रेमियों का संयोग अगर समाज नहीं होने देना चाहता, तो साहस के साथ वे विद्रोह करें। गले से पत्थर बाँध कर उस जीवन (परलोक) में मिलने की आस लेकर तालाब में डूबना बड़ा भारी पाप है। वे यहाँ (परलोक में) भी नहीं मिलते। यह मैं देखता रहता हूँ।।”
एक समर्थ व सशक्त व्यंग्यकार का उक्त संदेश यक़ीनन एक सहज सबक़ है, उन असहज युवाओं के लिए, जो मौत को गले लगाने जैसी मूर्खता को बहादुरी समझते हैं। महादेवी वर्मा, अमृता प्रीतम, साहिर लुधियानवी जैसे तमाम उदाहरण साहित्य संसार में भरे पड़े हैं। जिन्होंने एकाकी जीवन को वरदान के रूप में स्वीकार कर धन्य कर लिया। मिसाल महाकवि सूरदास और संगीतकार रविन्द्र जैन से लेकर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जैसी अनेकानेक विभूतियां भी हैं, जिन्होंने जन्मांधता जैसी अपूर्णता के विपरीत जीवन की पूर्णता व सम्पूर्णता के स्वर्णिम सोपान रचे। वहीं, एक पीढ़ी आज की है, जो सफलता की सीढ़ी पर चढ़-कर भी आरोहण के बजाय अवरोहण की मुद्रा को स्वीकार रही है।
आवश्यकता किसी एक आरज़ी और आभासी सम्बन्ध के लिए जीवन से अनुबंध तोड़ने की नहीं। जीवन के निबंध को एक नया और खूबसूरत मोड़ देने की है। न सिर्फ़ अपने बल्कि उन अपनों के लिए, जिनके लिए आप ख़ुद से अधिक अनमोल हैं। याद रहे कि जीवन आपका होकर भी आपका नहीं है। यह एक ऋण है उनका, जो आपके जन्म से लेकर पोषण तक के लिए जूझे हैं। आपके जीवन पर आपसे बड़ा हक़ उनका है, जिनके साथ किसी न किसी रिश्ते की डोर से ईश्वर ने आपको बांधा है। मानव-देह व जीवन को ईश्वरीय अनुकम्पा व उपहार मानें और उसका अनादर करने की क्षुद्र सोच से बचें।
यदि आप किसी एक बेमेल रिश्ते की बलिवेदी पर चढ़ते हैं, तो ख़ुद को पशुबत मानने के अधिकारी भी नहीं। कदापि न भूलें कि एक निरीह पशु या मूक पक्षी भी किसी कसाई को सहर्ष अपनी जान नहीं देता। पूरी तरह पकड़ और जकड़ में होने के बाद भी वो जीवन-रक्षा के लिए फड़फड़ाता या कसमसाता है। निर्बल होकर भी अंतिम क्षण तक शक्ति जुटाने की साहसिक चेष्टा करता है। जीवन के लिए मौत से इस संघर्ष को न समझें तो बेशक़ मरें। पूरे शौक़ और आराम से। क्योंकि जीवन आपके लिए कितना भी लायक़ क्यों न हो, आप ख़ुद नालायक़ हैं। जीवन और जगत दोनों के लिए। बस… इससे अधिक कुछ नहीं।।
■प्रणय प्रभात■
श्योपुर (मध्यप्रदेश)

1 Like · 287 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
नाम लिख तो लिया
नाम लिख तो लिया
SHAMA PARVEEN
गजल
गजल
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
अंततः...
अंततः...
हिमांशु Kulshrestha
जनदृष्टि संस्थान, बदायूँ द्वारा
जनदृष्टि संस्थान, बदायूँ द्वारा "राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान-2024" से सम्मानित हुए रूपेश
रुपेश कुमार
😢संशोधित कथन😢
😢संशोधित कथन😢
*प्रणय*
" वाई फाई में बसी सबकी जान "
Dr Meenu Poonia
इज़ाजत लेकर जो दिल में आए
इज़ाजत लेकर जो दिल में आए
शेखर सिंह
कहां गयी वो हयादार लड़कियां
कहां गयी वो हयादार लड़कियां
shabina. Naaz
तकलीफ ना होगी मरने मे
तकलीफ ना होगी मरने मे
Anil chobisa
दोहा त्रयी. . . .
दोहा त्रयी. . . .
sushil sarna
उमड़ते जज्बातों में,
उमड़ते जज्बातों में,
Niharika Verma
.*यादों के पन्ने.......
.*यादों के पन्ने.......
Naushaba Suriya
Vishva prakash mehra
Vishva prakash mehra
Vishva prakash Mehra
धर्म निरपेक्षता
धर्म निरपेक्षता
ओनिका सेतिया 'अनु '
स्त्री की स्वतंत्रता
स्त्री की स्वतंत्रता
Sunil Maheshwari
घर हो तो ऐसा
घर हो तो ऐसा
Dr. Pradeep Kumar Sharma
मर्ज
मर्ज
AJAY AMITABH SUMAN
इसलिए भी मेरे ख़ूँ में वतन-परस्ती आई है
इसलिए भी मेरे ख़ूँ में वतन-परस्ती आई है
Trishika S Dhara
*****नियति*****
*****नियति*****
Kavita Chouhan
*घर में तो सोना भरा, मुझ पर गरीबी छा गई (हिंदी गजल)
*घर में तो सोना भरा, मुझ पर गरीबी छा गई (हिंदी गजल)
Ravi Prakash
तूँ है कि नहीं है ये सच्च सच्च बता
तूँ है कि नहीं है ये सच्च सच्च बता
VINOD CHAUHAN
घनाक्षरी
घनाक्षरी
surenderpal vaidya
4382.*पूर्णिका*
4382.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
दुनियां का सबसे मुश्किल काम है,
दुनियां का सबसे मुश्किल काम है,
Manoj Mahato
Mental Health
Mental Health
Bidyadhar Mantry
" गौर से "
Dr. Kishan tandon kranti
बता तूं उसे क्यों बदनाम किया जाए
बता तूं उसे क्यों बदनाम किया जाए
Keshav kishor Kumar
चंद्र मौली भाल हो
चंद्र मौली भाल हो
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
सरस्वती वंदना-2
सरस्वती वंदना-2
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
इन्सान पता नही क्यूँ स्वयं को दूसरो के समक्ष सही साबित करने
इन्सान पता नही क्यूँ स्वयं को दूसरो के समक्ष सही साबित करने
Ashwini sharma
Loading...