Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
15 Jun 2024 · 4 min read

■ कथ्य के साथ कविता (इससे अच्छा क्या)

#आतमकथ्य-
■ सच कहूँ तो…!
【प्रणय प्रभात】
यह कविता मेरे अंतर्मन से 2022 में स्वतः प्रस्फुटित हुई। महीना था प्रचंड गर्मी के प्रतीक जून का। दौर था कोविड नामक वैश्विक महामारी का। भीषण संक्रमण के इस भयावह काल में रुग्ण-शैया पर पड़ा मैं कुछ कर पाने तक की स्थिति में नहीं था। सामर्थ्य थी तो बस चिंतन करने की। भावों को रचना के रूप में लिपिबद्ध करने की। वो भी केवल मोबाइल पर। की-बोर्ड से भली-भांति परिचित एक उंगली की मदद से। किराए के एक छोटे से घर में।
पीड़ा और व्यग्रता के बेहद कठिन पलों में परवाह थी अपने सरोकारों की। चिंता थी अपने जर्जर घर की ऊपरी मंज़िल की। वही दूसरी मंज़िल जो मेरा आशियाना थी। मेरे व मेरी सहधर्मिणी के 3 दशक लंबे साझा संघर्ष की मूक साक्षी। सर्दियों में शिमला सी सर्द तो गर्मियों में बाड़मेर सी गर्म। बरसातों में पानी के रिसाव को रोक पाने में एक हद तक नाकाम हो चुकी छत और मामूली से कम्पन से दरकने को आतुर दिखाई देती उधड़ी हुई सी पुरानी दीवारें। तीन कमरों और एक बरामदे में जैसे-तैसे सहेजी गई गृहस्थी। आलों में रखे बैगों और कार्टूनों में भरा साढ़े तीन दशक का सृजन कोष। वर्षाकाल में बढ़ने वाली सीलन और दीमकों के हमले की आशंकाओं से कम्पित मन।
बेबसी और वेदना की जुगलबन्दी के बीच एक चिंता क्षेत्र के मानसूनी तंत्र की बेरुखी को लेकर। अपने कृषि-प्रधान क्षेत्र के उन सैकड़ों परिवारों की खेती-किसानी से जुड़ी आशंकाओं को लेकर भी। जो अल्पवर्षा से प्रभावित थीं। मानस में एक अंतर्द्वंद्व सा था। मानसून के वक्री तेवरों के कारण। कम बारिश से लोकजीवन का पीड़ित होना तय था। सामान्य अथवा अधिक बरसात से निजी व पारिवारिक नुकसान पक्का था। अच्छी बारिश के बाद उपजने वाले बुरे हालात की कल्पना तक कष्टप्रद थी।
विषम स्थिति के बीच सोच में बहुत कुछ आ रहा था। प्रश्न यह था कि चिंता किसे लेकर की जाए? अपने घर व सामान को होने वाली क्षति को लेकर या फिर आम जनजीवन की सम्भावित दयनीयता को लेकर? बस, ऊहापोह के इसी माहौल में उपजी यह कविता, जो कुछ दिनों बाद अतिवर्षा की भेंट चढ़े मोबाइल के साथ वक़्त की बाढ़ में समा गई। आज पूरे दो साल बाद अनायास हाथ आई कविता ने पुराने दौर की यादों को एक बार फिर ताज़ा कर दिया। स्वहित और परहित के बीच झूलती सोच का निष्कर्ष बताती यह कविता आज सुविज्ञ व सम्वेदनशील मित्रों को सौंप रहा हूँ। राम जी की कृपा है कि बीते दो साल के दौरान चार दशक पुराने आशियाने की दशा बदल गई है। सिर छुपाने व गृहस्थी को बचाए रखने का संकट बीते दिनों की बात बन चुका है। लगता है कि यह एक सकारात्मक सोच का ही सुखद परिणाम है। बाक़ी आप को तय करना है। इसे पढ़ने के बाद। घर की दशा का चित्रण अक्षरक्षः सही है। इसे प्रमाणित करेंगे वो तमाम मित्र व परिचित, जिन्होंमे मेरा घर 2 साल पहले तक देखा है। वे भी बताएं कि तत्कालीन परिदृश्यों का दृश्यांकन कर पाने में कितनी सफल रही लेखनी।।

#सामयिक_कविता।
■ दर्द नहीं निज त्रास का हो पूरी जग आस
【प्रणय प्रभात】
“फिर से छत टप-टप टपकेगी,
फिर से दीवारें सीलेंगी।
सीलन की बदबू कमरों में,
काफ़ी कुछ दीमक लीलेंगी।मुश्किल से हटी महीनों में,
फिर धूल विवशता झाड़ेगी।जाने आने वाली बारिश,
कितना सामान बिगाड़ेगी।
किश्तों में उतरेंगी परतें,
नंगी दीवारें झांकेंगी।
जर्जर हो चुकीं मुंडेरें भी,
मरहम पट्टी को ताकेंगी।दीवारों से फूटे पीपल,
फिर से तरुणाई पाएंगे।
हैं बाहुपाश सी शाखाएं,
हम कब तक पात गिराएंगे?इक कमरे में रहना होगा,
बाक़ी दरवाज़ों पर ताले।
जिस रोज़ निगाहें चूकेंगी,
मकड़ियां बना लेंगी जाले।सहभोज करेंगी छिपकलियां,
आएंगे कीट दरारों से।
फिर जंग लड़ेंगे ज़ंग लगे,
जँगले तीखी बौछारों से।कॉपियां, किताबें, डायरियां,
मुश्किल से ही बच पाएंगी।धुंधलाएंगे अक्षर तमाम,
आड़ी-तिरछी हो जाएंगी।जितने अभाव दाबे बैठे,
सबका रहस्य खुल जाएगा।दीवाली पर पोता चूना,
इक बारिश में धुल जाएगा।जब-जब भी बादल गरजेंगे,
तब-तब बुनियादें कांपेंगी।दीवारों पर टिकती नज़रें,
सारा नंगापन भांपेंगी।
पैरों नीचे फिसलन होगी,
दुर्गम होगा छत पर जाना।फिर भी विनती इंदर राजा,
बारिश अच्छे से बरसाना।हर्षित हों धरतीपुत्र सभी,
मन की गौरैया चहक उठे।अम्बर से उतरें बौछारें,
चंदन सी माटी महक उठे।कोयल कूकें नाचें मयूर,
तपती धरती राहत पाए।
हर बीज गर्भ से धरती के,
नव अंकुर बन बाहर आए।
ना मानसून की मनमानी,
गांवों की खुशियों को निगले।हर एक खेत हो स्वर्ण खान,
मिट्टी हीरे-मोती उगले।
पशुधन पाए पूरी ख़ुराक़,
हो दूर तलक बस हरियाली।हो विपुल उपज भंडार भरें,
खलिहानों में हो खुशहाली।सालों का संचित अनुभव है,
तक़लीफ़ें याद दिलाता है।फिर से दूभर होगा जीना,
पल-पल आभास कराता है।पर हम अभाव के सत्कारी,
कष्टों में भी निष्कामी हैं।वैयक्तिक दुःख से दुःखी सहीं,
बहुजन सुखाय के हामी हैं।हम कृष्ण पक्ष को क्यों रोएं,
हम शुक्ल पक्ष का गान करें।
लहराते आएं मेघदूत,
सच्चे मन से आह्वान करें।।☺️☺️☺️☺️😊😊☺️☺️☺️ ☺️
(निजी आशंकाओं के बीच आस अच्छे मानसून की सब के लिए इस साल भी, बाबा महाकाल से)
★सम्पादक★
न्यूज़ & वयूज़
श्योपुर (मध्य प्रदेश)

1 Like · 97 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
चंद शब्दों से नारी के विशाल अहमियत
चंद शब्दों से नारी के विशाल अहमियत
manorath maharaj
मंजिल यू‌ँ ही नहीं मिल जाती,
मंजिल यू‌ँ ही नहीं मिल जाती,
Yogendra Chaturwedi
फिल्म तो सती-प्रथा,
फिल्म तो सती-प्रथा,
शेखर सिंह
जीवन से अज्ञानता का अंधेरा मिटाते हैं
जीवन से अज्ञानता का अंधेरा मिटाते हैं
Trishika S Dhara
शौक या मजबूरी
शौक या मजबूरी
संजय कुमार संजू
बीता कल ओझल हुआ,
बीता कल ओझल हुआ,
sushil sarna
Dr Arun Kumar shastri ek abodh balak Arun atript
Dr Arun Kumar shastri ek abodh balak Arun atript
DR ARUN KUMAR SHASTRI
औरों के लिए जो कोई बढ़ता है,
औरों के लिए जो कोई बढ़ता है,
Ajit Kumar "Karn"
मैने यह कब कहा की मेरी ही सुन।
मैने यह कब कहा की मेरी ही सुन।
Ashwini sharma
जहन के भीतर///स्वतन्त्र ललिता मन्नू
जहन के भीतर///स्वतन्त्र ललिता मन्नू
स्वतंत्र ललिता मन्नू
मैं अपने दिल की रानी हूँ
मैं अपने दिल की रानी हूँ
Dr Archana Gupta
कहानी -
कहानी - "सच्चा भक्त"
Dr Tabassum Jahan
बस एक कदम दूर थे
बस एक कदम दूर थे
'अशांत' शेखर
3740.💐 *पूर्णिका* 💐
3740.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
माना कि मेरे इस कारवें के साथ कोई भीड़ नहीं है |
माना कि मेरे इस कारवें के साथ कोई भीड़ नहीं है |
Jitendra kumar
पीर मिथ्या नहीं सत्य है यह कथा,
पीर मिथ्या नहीं सत्य है यह कथा,
संजीव शुक्ल 'सचिन'
चराग़ों ने इन हवाओं को क्या समझ रखा है,
चराग़ों ने इन हवाओं को क्या समझ रखा है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
मेरी खुदाई
मेरी खुदाई
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
आपके दिमाग में जो लक्ष्य केंद्रित होता है।
आपके दिमाग में जो लक्ष्य केंद्रित होता है।
Rj Anand Prajapati
ना रहीम मानता हूँ मैं, ना ही राम मानता हूँ
ना रहीम मानता हूँ मैं, ना ही राम मानता हूँ
VINOD CHAUHAN
भूलना..
भूलना..
हिमांशु Kulshrestha
प्रभु श्री राम आयेंगे
प्रभु श्री राम आयेंगे
Santosh kumar Miri
बता तूं उसे क्यों बदनाम किया जाए
बता तूं उसे क्यों बदनाम किया जाए
Keshav kishor Kumar
"रंग का मोल"
Dr. Kishan tandon kranti
नजरे मिली धड़कता दिल
नजरे मिली धड़कता दिल
Khaimsingh Saini
ग़ज़ल _ मिले जब भी यारों , तो हँसते रहे हैं,
ग़ज़ल _ मिले जब भी यारों , तो हँसते रहे हैं,
Neelofar Khan
रमेशराज की ‘ गोदान ‘ के पात्रों विषयक मुक्तछंद कविताएँ
रमेशराज की ‘ गोदान ‘ के पात्रों विषयक मुक्तछंद कविताएँ
कवि रमेशराज
प्रेम गीत
प्रेम गीत
हरीश पटेल ' हर'
🙅आम सूचना🙅
🙅आम सूचना🙅
*प्रणय*
"रिश्तों के धागे टूट रहे हैं ll
पूर्वार्थ
Loading...