■● तुम न करोगे तो कौन करेगा ●■
न टालो किसी और पर
अपनी जिम्मेदारी का भार
न रुको की कोई और होगा
हर मुश्किल उठाने को तैयार
तुम न रखोगे पहला पग
तो अपना पग कौन धरेगा
हर काम तुम्हारा अपना है
तुम न करोगे तो कौन करेगा।
बात देश की हो या समाज की
बात कल की हो या आज की
बात स्च्छता की हो या फिर
समाज के सुधार की,
समाज से बुराई को तुम नही
हरोगे तो कौन हरेगा
हर काम तुम्हारा अपना है
तुम न करोगे तो कौन करेगा।
गर तुम ही जी चुराओगे
गर तुम केवल दूसरों पर ही
आस लगाओगे।
की ये काम तो वो कर देगा
ये काम मेरा नही तो
कोई दुसरा भला कैसे
उस काम में डटेगा।
हर काम तुम्हारा अपना है
तुम नही करोगे तो कौन करेगा।
जीवन से जंग तुम्हारी है
इस जीवन से तुम नही
लड़ोगे तो कौन लड़ेगा।
हर काम तुम्हारा अपना है
तुम न करोगे तो कौन करेगा।
वि.के.विराज़