३ बंदर(३ का पहाड़ा)
🐒🐒🙈🙊🙉🐵
(1×3=3) तीन बंदर हट्टे-खट्टे,
(2×3=6) छः हाथों से तीनो मिलकर तोड़े रोटी
(3×3=9) नो पेड़ों पर ख़ूब उछलते
(4×3=12) बारह रोटी मुँह में दबाते
(5×3=15) प्रद्रह दिनों तक मौज उड़ाते
(6×3=18) अठारवें दिन सब ऊधम मचाते
(7×3=21) इक्कीसवे दिन खो खो कर बच्चों को डराते
(8×3=24) चौबीस घण्टे तक न सोते न जागते
(9×3=27) सत्त।ईस वे दिन झगड़े तीनो,
(10×3=30) तीसवीं बार में दोस्ती कर जाते।।
✍🏻😇