१६ दिसंबर १९७१ विजय दिवस
आजादी मिली देश वंट गया
भारत-पाकिस्तान हो गया
अंग्रेजों ने बंगाल को दो हिस्सों में बांटा था
तत्कालीन समय किस्सा बंग भंग कहलाया था
दो हिस्सों में बटा बंगाल
पूर्वी और पश्चिमी बंगाल कहलाया था
पूर्वी बंगाल पाकिस्तान का
पूर्वी पाकिस्तान कहलाया
पाकिस्तानी सेना पूर्वी पाकिस्तान में
अत्याचारों में रत थी
बहन बेटियां नहीं सुरक्षित बलात्कार करती थी
अत्याचारों से डरकर नागरिक
भारत में शरण लेते थे
आकर पाकिस्तानी सेना की
दुख भरी कहानी कहते थे
भारत पर आ गया दबाव, सैन्य कार्यवाही करने का
पाकिस्तानी सेना से, बंगला मुक्ति करने का
आखिर 3 दिसंबर 71 को
पाकिस्तान ने जम्मू पठानकोट एयर बेस पर
अचानक बम बरसाए
इंदिरा गांधी के आदेश पर जनरल मानिकशा गुस्साए
13 दिन भीषण युद्ध हुआ
पाकिस्तान को घेर लिया
100000 पाकिस्तानी फौज से
हथियार तुरंत डलवाए
मुक्त हुआ पूर्वी पाकिस्तान
वीरों ने बांग्लादेश बनाए
16 दिसंबर 1971
विजय दिवस स्वर्ण अक्षरों में लिखवाए
जय हिंद