-:।। भारतमता ।।:-
आओ हम सब भारत माता का गुणगान करें
अमर शहीदों के बलिदान का यशगान करें
नहीं चाह पाने या खोने की उनको नमन करें
वीर सपूतों के त्याग तपस्या का गुणगान करें
गांधी, नेहरू, सुभाष, तिलक, टैगोर को नमन करें
शिवा, राणा, रानी झांसी का भी सम्मान करें
माताओं के लाल और सुहागों का सम्मान करें
भारत माता के बलिदानी पुत्रों को नमन करें