।।लोहरी का त्यौहार।।
नया साल का पहला महीना लाया लोहरी का त्यौहार है….
मौसम में आने वाला बदलाव है ।
हर तरफ पेड़-पौधे हरियालियो से झूमने वाला हवा बजाती सुरमई ताल है।
क्योंकि आने वाला बसंत बहार है….।
आज लकड़ियों का कुंड बनेगा और मूंगफली, धान के लाओ से खूब सजेगा।
लगेगी लकड़ियों में आग संग महफिल सजेगा ।
फुल्ले रेवड़ी मूंगफली होंगे अग्नि को अर्पित।
जोरे लेंगे फेरे कुंडा के जलते लकड़ियों की
और सभी अपने मन की मन्नत मांगेंगे लोहरी….।
करेंगे लोहरी की रीत पूरी।
खान-पान संग होगा गीत-संगीत लोहरी के पंजाबी ताल होंगे…।
बड़े बुजुर्ग झूमेंगे.. देंगे वह हमें लोहरी का आशीर्वाद और सब साथ में बोलेंगे…….
हैप्पी लोहरी आप सभी को ये खुशियों का त्योहार।।