ज़िन्दगी में इक़रार होना चाहिए
ज़िन्दगी में इक़रार होना चाहिए
किसी ना किसी से प्यार होना चाहिए
ज़िन्दगी के सफर में दिलदार होना चाहिए
तुमको भी उससे प्यार होना चाहिए
इंतज़ार है इश्क़ में बहोत ज़नाब
कभी दिल को भी बीमार होना चाहिए
क्यों डरते हो इश्क़ में इज़हार से
इश्क़ किया है तो इज़हार होना चाहिए
नही बिकता प्यार सरे बाज़ार में
सच्चे प्यार के लिए तैयार होना चाहिए
प्यार जिस्म नही,रूह का मिल्न है जानी
प्यार में जिस्म से नही खिलवाड़ होना चाहिए
दो राही है एक मंज़िल के
दोनों का सफ़र में साथ होना चाहिए
शतरंज का खेल नही है इश्क़
सोच समझ कर नही प्यार होना चाहिए
ढोंग, आडम्बरो से मिलो दूर का है ये रिश्ता
जाति धर्म से परे हो ऐसा प्यार होना चाहिए
पाकीजा है , इश्क़ खुदा के समान इस धरा में
इश्क़ में नियत को निर्मल और साफ़ होना चाहिए
भूपेंद्र रावत
5।11।2017