ज़िन्दगी बेकार है गम के आँसू पिये जा….!!
ज़िन्दगी बेकार है,गम के आँसू पिये जा !
ज़िन्दगी बकवास है, गम के आँसू पिये जा !!
01- इतनी ज़ेहमत उठानी होगी ज़िन्दगी मे आकर,
क्या मिला इन्सान को इतना पैसा कमाकर !
क्या हुआ खुदको शरीफ़ दिखाकर,
क्या कर लिया दूसरो पर उंगलियां उठाकर !!
अबतो मरने मारने को भी तैयार है –
बस तु पिये जा……………………!!
02-कंजूसी मे एक ईट पर पर भी घर टिक जाता है,
चंद पैसो के लिये आजकल इंसान बिक जाता है !
कोई खरीदना बेचना इन इन्सानो से सीखे,
“राज” तो इन जैसो पर ग़ज़ल लिख जाता है !!
मुफ़्त का खा पीकर सब लेते डकार है-
बस तु तो पिये जा……………………!!
03-रूठी है ज़िन्दगी अब ज़ोर दो मनाने मे,
पेहले लोग वक्त बिताते थे सबको हंसाने मे !
अबतो चाहे सारा जहाँ लुट जाये, कोई नही सुनने वाला…
ग़रीब वहीं पीछे और अमीरो की वही रफ़्तार है-
बस तु तो पिये जा………………….!!
04-इंसानियत कहाँ चली गई कोई समझ नही पाया,
लेकिन मेरे दिमाग मे एक आईडिया आया !
सोचा एक आईडिया बदलेगा हमारी भी ज़िन्दगी,
आज सब पूछ लुंगा ज़िन्दगी से जो मन मे सवाल आया !!
•आखिर क्या बिगाड़ा था गरीब ने जो उसे इतना सताया जाता है,
•जिसके पास होता है पैसा और पावर उसे क्यों सर चढाया जाता है !!
•तब ज़िन्दगी ने मुझे बड़े प्यार से समझाया कि•••••••••••••••••••
•जो बाहर करता है पेहलवानी वही घर मे बीवी से डरता है,
•जो रेहता है चुपचाप हजारों मे वही सब पर राज़ करता है!!
√ ये सतयुग नही कलयुग है बेटा•••••
जो करता है यहीं भरता है,
और जो डरता है वो मरता है !!
ये तो अन्धेर नगरी और चोपट राजा की सरकार है-और तेरे जैसे दुनिया मे हज़ार है-
इसलिए दुनिया की फ़िकर छोड़…तू तो पिये जा………………………………!!
ज़िन्दगी बेकार है गम के आंसू पिये जा….
ज़िन्दगी बकवास है गम के आँसू पिये जा ……
लेखक- दामोदर विरमाल