ग़ज़ल — सब परिंदे लड़ रहे हैं, आसमां भी कम है’ क्या
2122 2122 2122 212
सब परिंदे लड़ रहे हैं, आसमां भी कम है’ क्या
इन सभी के हाथ में अब मज़हबी परचम है’ क्या //१
क्यूँ सभी के अम्न के, क़ातिल बने हो रहबरों
घर चलाने के लिए घर में कहीं कम ग़म है क्या //२
एक क़तरा अश्क भी जो दे नहीं, वो हमसफ़र
दर्द से जो रोज़ खेले वो भला हमदम है क्या //३
दर्द से व्याकुल मरीज़ों के बने थे चारागर
जो दवा नासूर कर दे वो भला मरहम है क्या //४
जल रही हो जब ये धरती जल रहा हो जब चमन
ऐसे में जब आग बरसे ये भला मौसम है क्या //५
— क़मर जौनपुरी