ग़ज़ल- थाम कर हाथ राहें दिखाना सनम।
थाम कर हाथ राहें दिखाना सनम।
साथ जीवन मरण का निभाना सनम।।
तुम मिले प्राणवायु मिली है मुझे।
मर न जाऊँ कहीं मैं बचाना सनम।।
छोड़कर सारी दुनिया को मैं आगया।
हर बला से मुझे अब बचाना सनम।।
भूल जब मैं करूँ डांटना मारना।
रूठ कर दूर मुझसे न जाना सनम।।
मैं अनाड़ी निकम्मा व नादान हूँ।
हाथ मेरा पकड़ तुम सिखाना सनम।।
अरविंद राजपूत ‘कल्प’
212×4