ग़ज़ल- कुछ किया ही नहीं जिंदगी के लिए
ग़ज़ल- कुछ किया ही नहीं जिंदगी के लिए
●●●●●●●●●●●●●●●
मैं तो’ जीता रहा बस किसी के लिए
कुछ किया ही नहीं जिंदगी के लिए
○○○
क्या मुझे वो कहीं पर मिलेगी कभी
मैं भटकता रहा जिस खुशी के लिए
○○○
साथ देगा तुझे कष्ट में देखकर
ये जरूरी है’ क्या आदमी के लिए
○○○
जान मेरी रहे जिसके’ अंदर सदा
मैं यहाँ आ गया हूँ उसी के लिए
○○○
कितने’ सदमें हमें दे रही आजकल
क्या मिली जिंदगी है इसी के लिए
○○○
हमने’ यूँ ही गवां दी जवानी मगर
भाग्य को कोसते हर कमी के लिए
○○○
वह तो’ अपनों का’ “आकाश” दिल तोड़कर
जान देने चला अजनबी के लिए
-आकाश महेशपुरी